Prakash Ujala

Dhruv Rathee Net Worth: एक यूट्यूब वीडियो से लाखों कमाते हैं ध्रुव राठी, जानें कितनी है Net Worth

आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने का एक माध्यम बन चूका है। ऐसे ही एक प्रभावशाली नाम हैं Dhruv Rathee, जिन्होंने यूट्यूब के माध्यम से करोड़ो लोगो तक शिक्षा, राजनीति, पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों को सरल भाषा में पहुँचाया है। Dhruv Rathee आज भारत के सबसे चर्चित यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं।

Dhruv Rathee का प्रारंभिक जीवन 

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। उनके पिता एक इंजीनियर थे और माँ एक स्कूल टीचर थीं। बचपन से ही उन्हें कैमेरे और जासूसी कहानियों का शोक था, जिसने उनकी जिज्ञासा को बढ़ाया। 12वीं का रिजल्ट आने के बाद वह एनडीए पास करना चाहते थे लेकिन वह ये एग्जाम पास नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने Germany के Karlsruhe Institute of Technology से Mechanical Engineering में Bachelor’s Degree और फिर Renewable Energy में Master’s Degree हासिल की। इसके बाद वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वीडियोस बनाने लगे जिससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई और आज वह मशहूर youtubers में से एक हैं। 

 

Dhruv Rathee के बारे में कुछ रोचक तथ्य 

• उनकी गर्लफ्रेंड जर्मनी की हैं और उनका नाम Juli Lbr है जिससे उन्होने लम्बे समय बाद शादी भी कर ली है।

• ध्रुव अपनी वाइफ और परिवार के साथ जर्मनी में रहते है।

• उनके दो यूट्यूब चैनल हैं एक Dhruv Rathee और दूसरा Dhruv Rathee Vlogs 

• ध्रुव को गुमने का भी बहुत शोक  हैं इसलिए वह अपने दूसरे चैनल पर गुमने का videos भी डालते रहते है।

• भारत में वह सुर्खिया बटोरने के लिए बीजेपी और सरकारी नौकरी के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर खुल कर बात करते है।

Dhruv Rathee Earning Sources

ध्रुव राठी के यूट्यूब चॅनेल पर बहुत सब्सक्राइबर्स  हैं और साथ में वह और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी एक्टिव रहते हैं जिससे उनकी कमाई बहुत होती हैं। वह भारत के टॉप youtubers में आते हैं जिससे वह भारत में बहुत लोकप्रिय है। वह AI Fiesta के फाउंडर भी हैं जिसे इन्होने साल 2025 में लांच किया है। 

AI Fiesta क्या हैं ?

AI Fiesta एक क्लाउड-आधारित  प्लेटफार्म हैं जहाँ ChatGPT-5 Plus, Gemini 2.5 Pro, Claude Sonnet 4 Grok 4, Perplexity Sonar Pro और DeepSeek जैसे प्रीमियम AI मॉडल्स एक ही जगह उपलब्ध कराए गए हैं।

Dhruv Rathee Youtube Account

Dhruv Rathee के यूट्यूब चैनल पर 30.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल पर यह राजनीतिक और सामाजिक विश्लेषण, पर्यावरण और वैश्विक मुद्दे, इतिहास और तथ्यों पर आधारित शैक्षिक सामग्री पर वीडियोज़ अपलोड करते है। वे अक्सर लोकप्रिय दावों, मीडिया रिपोर्टों और अफ़वाहों का फैक्ट-चेक करते हैं और बताते हैं कि कौन सी बातें सटीक हैं और कौन सी नहीं।

इसी के साथ इनका एक Dhruv Rathee Vlogs के नाम से भी एक चैनल है जिसमे 3.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल पर यह  दुनिया के विभिन्न देशों, शहरों और लोकेशनों की यात्रा के अनुभव दिखाते हैं — जैसे यूरोप, मध्य पूर्व, अफ़्रीका आदि के अनोखे स्थानों की सैर। अलग-अलग जगहों पर रोचक गतिविधियाँ करना — जैसे दुनिया के गहरे पूल में जाना, अनोखे पर्यटक स्थल, होटल-टूर आदि जैसे वीडियोज़ अपलोड कर के दिखाते है। अपने और पत्नी (जुली) के साथ साझा किए गए पलों, शादी, खास अनुभव, फ़न एक्टिविटीज़ आदि को भी दिखाते हैं।

Dhruv Rathee Instagram Account

Dhruv Rathee के Instagram Account पर 16.3 मिलियन फॉलोवर्स होने के कारण  यह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाखों रूपये महीने के कमाते है। इनके इंस्टाग्राम पर प्रमोशन के लिए कंपनी इन्हें मोटा पैसा देने के लिए भी तैयार रहती है।

Dhruv Rathee Facebook Account

Dhruv Rathee अपने फेसबुक अकाउंट पर भी वीडियो अपलोड करते है जिससे उनका एअर्निंग यहाँ से भी होता है। इनका फेसबुक अकाउंट पर 5.2 मिलियन फॉलोवर्स है।

Dhruv Rathee Net Worth

ध्रुव राठी ने 2014 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था और धीरे-धीरे इनके सब्सक्राइबर्स 30.8 मिलियन तक पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ध्रुव राठी की नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये है. वह हर महीने लगभग 40 लाख रुपये की कमाई करते हैं। ये कमाई सोशल मीडिया एड, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, Merchandise सेल से कमाते हैं।  इसके अलावा वह एआई स्टार्टअप AI Fiesta के को-फाउंडर भी है और उन्होंने Vested Finance और Stage कंपनी से भी जुड़े हुए है।

Dhruv Rathee Cars 

ध्रुव राठी के पास कई सारी लग्जरी कारें भी हैं।  इनमें टेस्ला मॉडल 3 लॉन्ग रेंज, रेंज रोवर पी40ई, BMW 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज जीएलसी-क्लास भी शामिल हैं।

Dhruv Rathee को मिले हैं कई अवार्ड्स

2023 में ध्रुव को TIME Magazine’s Next Generation Leaders में जगह मिली थी, उस साल वह एकमात्र भारतीय थे जो इसमें शामिल थे। उन्हें फैक्ट चेक और सामाजिक जागरूकता के लिए कई डिजिटल पुरस्कार मिले हैं, जैसे यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड्स (सिल्वर, गोल्ड, डायमंड प्ले बटन)।

Exit mobile version